मशहूर सिंगर और कंपोजर अदनान सामी एक बार फिर चर्चा में हैं. अदनान सामी की एक्स वाइफ और लॉलीवुड एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने सिंगर संग अपने तलाक पर बड़ा खुलासा किया है.
अदनान सामी ने एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से 1993 में शादी रचाई थी, लेकिन शादी के 3 साल बाद 1996 में ही दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
Aamna Haider Isani संग एक नए इंटरव्यू में जेबा ने 27 साल बाद अदनान संग अपनी टूटी शादी और तलाक पर बात की. उन्होंने बताया कि सिंगर संग शादी रचाने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को छोड़ दिया था.
जेबा ने कहा- मेरी जब अदनान से शादी हुई तो मैं कुछ फिल्मों को फिनिश कर रही थी. मैं उस समय एक्टिंग को आगे बढ़ाने में इंटरेस्टेड नहीं थी. मैं लिखना और प्रोड्यूस करना चाहती थी.
'फिर मेरी अदनान संग शादी हुई और हमारे बेटे अजान का जन्म हो गया. मैं परिवार में बिजी हो गई. लेकिन जब शादी नहीं चली, तो मैंने फिल्मों को प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया.'
जेबा ने बताया कि अदनान संग तलाक का समय उनके लिए इसलिए भी मुश्किल था, क्योंकि उन्हें करीब 18 महीनों तक बेटे अजान की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी थी.
जेबा बोलीं- मेरा दिमाग खराब हो गया था. मुझे उस समय किसी चीज का होश नहीं था. ये बहुत मुश्किल समय था. लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे अजान की कस्टडी मिल गई.
कस्टडी के लिए चली 18 महीनों की लड़ाई के दौरान मैंने कुछ काम भी नहीं किया था. लेकिन दोस्तों के कहने पर मैंने एक फ्रेंड को ज्वॉइन किया, जो इंग्लैंड में सीरियल बना रहा था, तो फिर शूटिंग के लिए लंदन चली गई थी.
बता दें कि जेबा-अदनान के तलाक को 27 साल हो चुके हैं. जेबा ने बॉलीवुड फिल्म हिना में भी काम किया था.