अदनान सामी के साथ हुआ हादसा, मुंह से निकला खून, 6 साल की बेटी ने संभाला

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

बीते हफ्ते सिंगर, म्यूजिक कंपोजर अदनान सामी अपनी बेटी मदीना का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए बैंकॉक गए. 

अदनान हुए हादसे का शिकार

रेस्टोरेंट में जब अदनान खाना खा रहे थे तो उनके साथ एक हादसा हो गया. 

दरअसल, अदनान चिकन खा रहे थे कि उसकी बोन मुंह में आ गई, जिसकी वजह से सिंगर के दांत और गम्स में वो बोन फंस गई.

बोन थोड़ी नुकीली थी. ऐसे में अदनान के गम्स से खून निकलने लगा. वहां बैठी बेटी मदीना अपने पापा को संभालते हुए उन्हें डेंटिस्ट के पास लेकर गईं. 

बता दें कि मदीना 6 साल की हैं, पर मैचुरिटी में अच्छे- अच्छों को पीछे छोड़ती हैं.

यह पूरा किस्सा बताते हुए अदनान ने कहा कि मदीना ने मेरा हाथ थामा. मुझे डेंटिस्ट के पास लेकर गईं.

"मैं बोल नहीं पा रहा था, ऐसे में पूरा वाकया मदीना ने डेंटिस्ट को बताया."

"जब डेटिंस्ट मेरा ट्रीटमेंट कर रही थीं तो मदीना पूरे समय मेरा हाथ थामे बैठी रही."

अदनान को अपनी 6 साल की बेटी पर नाज है. उन्होंने मदीना को लाइफ की सनशाइन बताया है.