2 OCT
Credit: Instagram
मशहूर यूट्यूबर, एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख की शादी और बहन संग विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
उनकी बहन इफत ने भाई पर मारपीट, गालीगलौच के आरोप लगाए हैं. दावा किया कि उन्होंने शादी के लिए हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराया.
जिससे अदनान ने शादी की, उसका असली नाम रिद्धि जाधव है जो धर्म परिवर्तन के बाद आएशा शेख हो चुकी हैं. पहचान छिपाने के लिए ही वो पूरी शादी मास्क पहने दिखीं.
Filmymantra को दिए इंटरव्यू में अदनान की बहन ने शॉकिंग खुलासे किए हैं. उनके मुताबिक, रिद्धि (अदनान की पत्नी) भाई के गुस्से और उनकी मारपीट की हरकतों के बारे में जानती हैं.
बावजूद इसके वो अदनान से शादी करने को राजी हुई. धर्म भी बदला. इफत का दावा है रिद्धि ने शोहरत और फेम के लिए अदनान से शादी की है.
वो कहती हैं- जो लड़का अपनी बहन पर हाथ उठा सकता है क्या पत्नी पर नहीं उठाएगा? जो दूसरी लड़कियों पर बुरे कमेंट पास कर सकता है, अपनी पत्नी को नहीं बोलेगा?
आएशा को आगे पता चल जाएगा अदनान कितना अच्छा है. वो पहले से उसके नेचर को जानती है. उसने भाई से शादी जानबूझकर की है, वो ही बता सकती है.
कह सकते हैं रिद्धि ने फेम के लिए अदनान से शादी की है. जब भाई ने मुझे रिद्धि के बारे में बताया तो मैंने कहा- कोई और लड़की नहीं मिली थी क्या.
उनके हिंदू होने की वजह से फैमिली रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रही थी. मैंने भाई से पूछा- 6 महीने में ऐसा क्या हुआ जो रिद्धि धर्म परिवर्तन के लिए, बुर्का पहनने, एयर होस्टेस की नौकरी छोड़ने को राजी हो गई?
भाई का जवाब था- रेंज रोवर है, फेम है, पैसा है, लोखंडवाला में घर है... कौन लड़की नहीं आएगी? अदनान जानता है रिद्धि की आएशा बनने की जर्नी इन कारणों के वजह से हुई.
बहन के मारपीट के आरोपों को अदनान ने बेबुनियाद बताया है. लेकिन रिद्धि के आएशा बनने की बातों पर अभी तक अदनान ने रिएक्ट नहीं किया है.