एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत ने इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. बाथरूम में उनका मृत शरीर पाया गया.
एक्टर की रहस्यमयी मौत
मौत से पहले आदित्य की आखिरी इंस्टा पोस्ट से मालूम पड़ा है कि उन्होंने अपने करीबी दोस्तों संग पार्टी की थी.
एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें रूफटॉप व्यू दिखता है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- संडे फंडे बेस्टीज के साथ.
उनकी इस पोस्ट को देखकर नहीं कहा जा सकता कि वो किसी तनाव या परेशानी में थे. वे खुशमिजाज रहने वाले शख्स थे.
एक्टर की आकस्मिक मौत की खबर ने उनके दोस्तों और फैंस के बीच हलचल मचा दी है. पुलिस मौत की जांच में जुटी है.
आदित्य को सोमवार दोपहर उनके अंधेरी स्थित घर के वॉशरूम में मृत पाया गया. दोस्त ने उनकी डेड बॉडी देखी थी.
आनन-फानन में दोस्त और वॉचमैन आदित्य को अस्पताल लेकर गए. मगर वहां एक्टर को मृत घोषित कर दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक, एक्टर की मौत की वजह ड्रग ओवरडोज हो सकती है. उनकी मौत पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है.
आदित्य लंबे समय से इंडस्ट्री में थे. कई टीवी सेलेब्स से उनकी जान पहचान थी. वे बतौर कास्टिंग डायरेक्टर भी काम करते थे.
एक्टर ने क्रांतिवीर, मैंने गांधी को नहीं मारा, स्प्लिट्सविला, गंदी बात जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया था. वे पार्टीज की रौनक हुआ करते थे.