13 साल छोटी हीरोइन से शादी करेगा एक्टर? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोला-इसपर चर्चा...

29 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की लव स्टोरी बीते कुछ दिनों से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. दोनों के गुपचुप रोमांस के चर्चे हर तरफ छाए हुए हैं. 

आदित्य-अनन्या का रोमांस

आदित्य-अनन्या कुछ समय पहले स्पेन में सीक्रेट वेकेशन एन्जॉय करते दिखे थे. वेकेशन से दोनों की रोमांटिक तस्वीरों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई थी. 

कपल के रिलेशनशिप को लेकर आए दिन नई-नई खबरें सामने आती हैं. अब ईटाइम्स संग इंटरव्यू में आदित्य ने रिलेशनशिप की खबरों पर बात की है. 

लेकिन आदित्य ने ना तो अनन्या संग रिश्ते में होने की बात को कंफर्म किया है और ना ही इससे इनकार. एक्टर ने आखिर ऐसा क्या कहा? आइए जानते हैं...

आदित्य ने कहा-मुझे लगता है कि हमें इसे चर्चा का विषय ही बने रहने देना चाहिए. जब तक इस पर चर्चा हो रही है यह अच्छी बात है. अनुमान अच्छा है, चीजों को नेचुरल तरीके से फ्लो के साथ चलने दें. 

आदित्य से जब शादी करके सेटल होने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मेरे सभी करीबी लोग शादी कर रहे हैं. लेकिन मुझे पीछे छूट जाने का डर महसूस नहीं होता. 

आदित्य ने आगे कहा-जब इन चीजों का सही वक्त होगा तो वो हो जाएंगी.

बता दें कि आदित्य रॉय कपूर 37 साल के हैं, जबकि अनन्या पांडे 24 साल की हैं. दोनों के बीच 13 साल का फासला है. हालांकि, दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगते हैं. 

वर्कफ्रंट पर आदित्य को पिछली बार द नाइट मैनेजर में देखा गया. उनकी अगली फिल्म मेट्रो... इन दिनों है. वहीं अनन्या ड्रीम गर्ल 2 में दिखेंगी.