बॉलीवुड गलियारों में आजकल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप की खूब चर्चा है. उनके डेट करने की खबरें हैं.
आदित्य-अनन्या का रोमांस
पिछले दिनों दोनों की स्पेन में हॉलिडे एंजॉय करते हुए फोटोज लीक हुई थीं. तस्वीरों में दोनों खुल्लम खुल्ला प्यार करते दिखे.
कभी एक दूसरे का हाथ थामे वो दिखे, तो कभी गले मिलते हुए स्पॉट हुए. उनकी लीक रोमांटिक फोटोज ने इंडिया में सनसनी मचाई.
ट्रिप से लौटने के बाद भी दोनों ने अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया. अब हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने लीक फोटोज पर बात की.
यहां एक्टर ने गोलमोल जवाब दिया. आदित्य ने अनन्या संग अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी. हां, तस्वीरों पर उन्होंने जरूर जवाब दिया.
आदित्य ने कहा- अच्छी बात है कि मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा नहीं हूं. लेकिन हां, मैंने फोटोज के बारे में सुना है.
पुर्तगाल ट्रिप पर बोलते हुए एक्टर ने कहा- मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी. हालांकि मैं मॉनसून को मिस कर रहा था. मुझे मॉनसून में मुंबई की बारिश पसंद है. जबसे मैं आया हूं, 1 हफ्ते तक नॉनस्टॉप बारिश हुई.
अब आदित्य चाहे अनन्या संग अपने रिश्ते को कुबूल ना करें. लेकिन पब्लिक है ये सब जानती है. लीक फोटोज ने दोनों की पोल खोल दी है.
स्पेन से लौटने के बाद दोनों पिछले हफ्ते मूवी डेट पर गए थे. कार में दोनों एकसाथ दिखे थे. पैप्स को देख अनन्या शरमाती दिखी थीं.