अनन्या संग ब्रेकअप के बाद सारा संग आदित्य का कनेक्शन, लीक वीड‍ियो के बाद उड़ी अफवाह

9 May 2024

Credit: instagram

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का रिश्ता शुरू हुआ ही था कि उनके ब्रेकअप के चर्चे होने लगे.

सारा को डेट कर रहे आदित्य 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य और अनन्या ने मार्च महीने में ब्रेकअप कर लिया है. ब्रेकअप के बाद दोनों मूव ऑन करने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं अब खबर है कि अनन्या से ब्रेकअप के बाद आदित्य की दोस्ती सारा अली खान से हो गई है.

आदित्य और सारा को डायरेक्टर अनुराग बासु की बर्थडे पार्टी में साथ स्पॉट किया गया. पार्टी में दोनों साथ में चिल करते नजर आए. 

डायरेक्टर की बर्थडे पार्टी में दोनों को साथ देखकर इनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गये हैं. वीडियो में अनुराग, आदित्य को टीज (चिढ़ाते) करते हुए भी दिख रहे हैं. 

हालांकि, अब सच में आदित्य और सारा रिलेशनशिप में हैं या नहीं, ये तो वही बता सकते हैं.

पर कुछ लोग ये भी मान रहे हैं कि हो सकता है, सारा और आदित्य किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हों, इसलिये उन्होंने अनुराग की बर्थडे पार्टी साथ अटेंड की. 

फिलहाल ब्रेकअप या रिलेशनशिप को लेकर आदित्य और अनन्या में से किसी ने कुछ नहीं कहा है.