13 साल छोटी एक्ट्रेस को किया डेट, नंबर किया ब्लॉक? ब्रेकअप के बाद मजे में एक्टर

18 Oct 2024

Credit: Aditya Roy Kapur

करीना कपूर खान के शो 'व्हॉट वुमन वॉन्ट' में आदित्य रॉय कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बात की.

आदित्य का खुलासा

बता दें कि इसी साल आदित्य और अनन्या पांडे का ब्रेकअप हुआ है. हालांकि, दोनों कभी रिश्ते में थे, इस बात को भी कबूल नहीं किया था. 

आदित्य ने करीना के शो में अपना रिलेशनशिप स्टेटस 'चिलिंग' बताया है. यानी की वो सिंगल है और मजे में हैं. आदित्य ने कहा- मैं जब रिलेशनशिप में होता हूं तो इंसान को घोस्ट करने की जगह सीधा ब्लॉक करता हूं. 

करीना ने पूछा कि आप रिलेशनशिप में घोस्टिंग से कैसे डील करते हैं. इसपर आदित्य ने कहा, "मैं अपने फोन के साथ बहुत बेकार हूं. 100 मैसेज मेरे से नहीं होते. पूरा दिन निकल जाता है औऱ फिर मैं उस इंसान को ब्लॉक कर देता हूं."

करीना ने फिर आदित्य से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा. इसपर एक्टर ने कहा- बहुत सारी महिलाएं मेरे रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में जानना चाहती हैं. तो मैं बता दूं कि अभी मैं चिलिंग मोड में हूं.

"मैं चिल करना पसंद कर रहा हूं और करता रहूंगा." जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि आदित्य ने अनन्या को करीब 2 साल डेट किया. 

दोनों की मुलाकात साल 2022 में हुई थी. इसके बाद दोनों को सात में वेकेशन पर भी जाते देखा गया. इस साल के शुरुआत में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी थीं.