फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ओटीटी फिल्मों और सीरीज में नजर आने वाले एक्टर आदित्य लाल ने चोरी-चुपके शादी कर ली है.
आदित्य ने अपनी गर्लफ्रेंड नव्या चनाना से शादी की है. ये शादी दिल्ली में 18 मार्च को हुई थी.
आदित्य और नव्या की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. दोनों को फैंस से बधाई मिल रही है.
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए एक्टरे ने कहा, 'हम दो सालों से रिश्ते में थे. हमने पहले ही सोच लिया था की शादी तो हमारी होनी ही है.
फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आए आदित्य की शादी को एक महीने का समय बीत चुका है. उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी बदल गई है.
नव्या से शादी पर आदित्य कहते हैं कि अपनी दोस्त के साथ जिंदगी बिताने की खुशी कम ही लोगों को मिलती है.
26 साल की नव्या चनाना एक स्टाइलिस्ट हैं. उन्होंने करीना कपूर खान और गुरु रंधवा जैसे स्टार्स संग काम किया है.
कम ही लोग जानते हैं कि एक समय पर आदित्य का नाम मीरा राजपूत से भी जुड़ा था. माना जाता है कि शाहिद कपूर संग शादी से पहले मीरा, आदित्य के साथ थीं.
आदित्य ने वेब सीरीज असुर, फिल्म गुमराह और सीरीज पौरुषपुर में काम किया है.