बॉलीवुड के महान डायरेक्टर्स में से एक आदित्य चोपड़ा और उनकी पत्नी रानी मुखर्जी आज अपनी शादी की 9वीं सालगिरह मना रहे हैं. दोनों के लिए आज का दिन बहुत खास है.
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने साल 2014 में शादी की थी. इससे पहले दोनों रिश्ते में रहे. उनकी प्रेम कहानी को उनके पिता यश चोपड़ा का सपोर्ट नहीं मिला था. वो मां पामेला थीं, जिन्होंने इस जोड़ी को अपना आशीर्वाद दिया.
आदित्य और रानी की पहली मुलाकात फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के दौरान करण जौहर की बदौलत हुई थी. आदित्य, रानी के काम को पसंद करते थे और उन्होंने ही करण को उनकी इस फिल्म के लिए रानी का नाम सुझाया था.
इस मुलाकात की खास बात ये रही कि रानी ने आदित्य चोपड़ा को पहचाना ही नहीं था. इससे आदित्य को काफी झटका लगा था, क्योंकि तब तक वो इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर बन चुके थे. रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में दौरान ये बात बताई थी.
साल 2001 में आदित्य चोपड़ा ने उस समय की अपनी लेडीलव पायल खन्ना संग शादी रचा ली थी. दोनों स्कूल के दिनों से एक दूसरे को पसंद करते थे. यश और पामेला, पायल को अपनी बहू के रूप में पाकर बेहद खुश थे.
पायल एक इंटीरियर डिजाइनर थीं और यशराज स्टूडियो तले उन्होंने अपने टैलेंट का प्रदर्शन भी किया. लेकिन अफसोस पायल और आदित्य की शादी नहीं चल पाई और 2009 में दोनों अलग हो गए.
रानी मुखर्जी यशराज फिल्म्स की लीडिंग लेडी थीं, लेकिन उन्हें कभी आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट नहीं किया था. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. यही दोस्ती आगे जाकर खूबसूरत रिश्ते में तब्दील हुई.
रानी और आदित्य के रिश्ते की खबर ने मीडिया में आग लगा दी थी. एक्ट्रेस को घर तोड़ने वाला बताया गया. कहा ये भी जाता है कि आदित्य के माता-पिता को भी ये रिश्ता मंजूर नहीं था. यहां तक कि यश चोपड़ा ने बेटे को अपने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
पामेला और यश को रानी बतौर एक्ट्रेस पसंद थीं, लेकिन उनका पहली बहू पायल को रिप्लेस करना मंजूर नहीं था. मां-बाप की नामंजूरी के चलते आदित्य घर छोड़कर होटल में रहने लगे थे. होटल में वो सालभर रहे इसके बाद उनकी मां पामेला ने उन्हें वापस बुलाया था.
पामेला, बेटे आदित्य को याद किया करती थीं और उनके बिना रह नहीं पा रही थीं. बताया जाता है कि आदित्य इस शर्त पर वापस आए थे कि उनके पेरेंट्स उनकी पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देंगे.
सालों तक रिश्ते में रहने के बाद रानी और आदित्य चोपड़ा ने 21 अप्रैल 2014 को गुपचुप तरीके से शादी की थी. दिसंबर 2015 में वो बेटी आदिरा के मां-बाप बने. आज भी कपल साथ है और काफी खुश है.