एक्ट्रेस का हीरो संग अफेयर, पति ने रंगे हाथों पकड़ा? आरोपों पर बोली- सच्चाई को...

17 Mar 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी मैरिड लाइफ को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. एक्ट्रेस ने चार महीने पहले सीक्रेट वेडिंग की थी. लेकिन अब उनके तलाक की खबरें हेडलाइन्स में बनी हुई हैं.

एक्ट्रेस की क्रिप्टिक पोस्ट

अदिति के पति अभिनीत कौशिक का दावा है कि एक्ट्रेस उन्हें शादी में धोखा दे रही थीं. अदिति का को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता संग अफेयर चल रहा था. 

अभिनीत ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्होंने पत्नी को एक्टर सामर्थ्य संग रंगे हाथों पकड़ा था.

हालांकि, पति के दावों को अदिति ने झूठा बताया. अदिति का कहना है कि उनके पति को उनके हर मर्द से बात करने से दिक्कत होती है. सामर्थ्य भी उनके सिर्फ दोस्त हैं. 

अदिति ने कहा कि अगर वो किसी मर्द की बात का जवाब भी देती थीं, तो पति को इससे भी प्रॉब्लम होती थी. वो उनपर आरोप लगाने लगते थे. 

वहीं, अब अदिति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर फैंस का मानना है कि उन्होंने पति पर निशाना साधा है. 

अदिति ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- बेस्ट एक्टिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जाता है... उन लोगों को जो सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं.

'बिना किसी पछतावे के लोगों को चोट पहुंचाते हैं, दोष दूसरों पर लगाते हैं और खुद को हीरो मानते हैं.' 

बता दें कि अदिति पेशे से एक्ट्रेस हैं, जबकि अभिनीत प्रोडक्ट डिजाइनर हैं. सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी. मगर चार महीने के अंदर ही दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच चुका है.