17 MARCH
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा की मैरिड लाइफ चर्चा में है. पति अभिनीत कौशिक संग उनकी शादी 4 महीने के अंदर टूट गई है.
दोनों ने मीडिया से बात करते हुए एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिनीत ने जहां अदिति पर धोखा देने का इल्जाम लगाया.
वहीं अदिति ने पति के आरोपों को झूठा बताया है. अभिनीत का दावा था एक्ट्रेस ने एलिमनी में उनसे 25 लाख मांगे हैं. इस पर अदिति ने चुप्पी तोड़ी है.
इंडिया टीवी संग बातचीत में अदिति ने कहा- मैंने अभिनीत से कुछ नहीं मांगा है. अभी हमारी शादी को 4 महीने हुए हैं. 2 महीने पहले मैंने तलाक मांगा था.
हमारे बीच एलिमनी की कोई बात नहीं हुई थी. वास्तव में एलिमनी की बात उनकी तरफ से हुई है. मेरे पास सबूत हैं. जिसे मैं कोर्ट में दिखाऊंगी.
मैंने वो पैसे मांगे थे जो मेरे थे. जो मेरे अकाउंट में थे. मैंने अभिनीत के लिए बड़ी इंवेस्टमेंट की थी. इसके लिए मेरे वकील ने भुगतान करने को कहा था.
उन्होंने मेरा स्त्रीधन (जूलरी) लिया है. हमने उसका भुगतान मांगा है. अभिनीत ने मुझसे एलिमनी के तौर पर पैसा मांगा है. ये शॉकिंग है.
वो अमाउंट काफी बड़ा है. अगर मुझे एलिमनी मांगना होता तो मैं इतना छोटा अमाउंट क्यों मांगती. मैंने अपना करियर खुद बनाया है.
मुझे किसी का पैसा नहीं चाहिए. भगवान मुझे इतना काबिल बनाए कि मैं अपने बलबूते पर कमा सकती हूं. मुझे धमकियां मिल रही हैं कि तुझे बदनाम कर दूंगा.
अभिनीत अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के नाम पर मुझे धमकाता है. मेरे पास सारी बातों के सबूत हैं जो मैं कोर्ट में पेश करूंगी.