22 APR
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वो गर्ल गैंग के साथ चिल कर रही हैं.
अदिति ने इंस्टा पर नायरा बनर्जी और निक्की शर्मा संग वेकेशन का वीडियो शेयर किया है. जिसमें तीनों मस्ती करते और झूमते हुए दिखे.
वीडियो में तीनों यॉट पर हैं. डांस कर रहे हैं. कैंडिड फोटोज उन्होंने क्लिक कराई हैं. तीनों एक्ट्रेसेज का ग्लैमरस अवतार भी नजर आया.
अदिति को अपनी बेस्ट फ्रेंड्स संग यूं चिल करते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. क्योंकि बीते दिनों उनकी पर्सनल लाइफ में बवाल मचा था.
उनकी शादी 4 महीने में टूटी थी. पति अभिनीत कौशिक ने एक्ट्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे गलत बताया था.
अभिनीत के मुताबिक, उन्होंने अदिति को उनके को-स्टार सामर्थ्य के साथ रंगे हाथ पकड़ा था. दोनों को सेम अपार्टमेंट से निकलते हुए देखा था.
सामर्थ्य ने अदिति को डेट करने से इनकार किया था. एक्ट्रेस को बस अच्छा दोस्त बताया. कहा कि उन्हें रंगे हाथ नहीं पकड़ा गया था जैसा अभिनीत का दावा है.
अदिति और अभिनीत ने अपनी शादी सीक्रेट रखी थी. उनकी शादी की न्यूज तलाक की खबरों के साथ सामने आई, जिससे फैंस शॉक्ड थे.