31 MAR 2024
Credit: Instagram
अदिति राव हैदरी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस ने पैपराजी से बातचीत भी की, वहीं सिद्धार्थ के नाम पर शरमाती भी दिखीं.
अदिति ने ब्राउन को-ऑर्ड सेट पहना था, साथ ही डेनिम शर्ट मैच की थी. एक्ट्रेस का लुक बेहद कूल लगा.
अदिति से पैपराजी ने मंगेतर सिद्धार्थ को लेकर काफी बातें की. उनके नाम पर एक्ट्रेस शरमाती हुई भी दिखीं.
पैपराजी ने कहा- आप अकेले, जीजू कहां हैं. इस पर अदिति ने ब्लश करते हुए बताया कि वो शूटिंग में बिजी हैं.
एक्ट्रेस को शरमाते देख फैंस भी रिएक्ट कर लिख रहे हैं कि अदिति कितनी क्यूट लग रही हैं. ये दिल से खुश लग रही हैं.
हाल ही में अदिति की गुपचुप शादी की अफवाह उड़ी थी. खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ संग सात फेरे ले लिए हैं.
बताया गया कि एक्ट्रेस ने 26 मार्च को तेलंगाना के श्री रंगनायकास्वामी मंदिर में परिवार की मौजूदगी में सिद्धार्थ संग ये शादी की.
खबर को तूल मिलता देख अदिति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि उनकी शादी नहीं सिर्फ इंगेजमेंट हुई है.
अदिति और सिद्धार्थ फोटो में रिंग फ्लॉन्ट करते दिखे थे. अदिति ने कैप्शन में लिखा था- उसने हां कहा. सगाई हो गई. हैं.