'हीरामंडी' एक्ट्रेस ने क्यों परिवार के 400 साल पुराने मंदिर में की थी गुपचुप सगाई, बताई वजह

1 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आईं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपनी सगाई को लेकर बात की है. उन्होंने कुछ वक्त पहले एकत्र सिद्धार्थ संग सगाई रचाई थी.

अदिति ने की थी सगाई

अदिति और सिद्धार्थ का रिश्ता काफी वक्त से चर्चा में है. ऐसे में कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि दोनों ने मंदिर में गुपचुप शादी कर ली है. बाद में एक्ट्रेस ने सच बताया.

अपनी सगाई की अंगूठी को फ्लॉन्ट करते हुए अदिति ने सिद्धार्थ संग फोटो शेयर कर ऐलान किया था कि उनकी सगाई हुई है. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात की है.

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अदिति ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी के इस नए रिश्ते की शुरुआत अपने परिवार के 400 साल पुराने मंदिर में करना चाहती थी.'

'मैं वहां जाकर पूजा करना चाहती थी. और फिर हमने छोटी-सी सगाई की. तब की अफवाहें फैल रही थीं तो हमने फोटो शेयर कर साफ किया था.'

'क्योंकि मेरी मां ने कहा था कि प्लीज लोगों को बात दो, कॉल आ रहे हैं नॉन स्टॉप. तो मैंने फोटो शेयर कर लिखा था- मैंने हां कह दी, उसने हां कह दी.'

अदिति राव हैदरी रॉयल खानदान से ताल्लुक रखती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो एकत्र सिद्धार्थ के साथ 2021 से रिश्ते में हैं. दोनों को फिल्म 'महा समुन्द्रम' के दौरान प्यार हुआ था.

अदिति राव हैदरी को भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में देखा जा रहा है. इसमें उनके साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिंह, फरदीन खान और अन्य स्टार्स हैं.