30 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. इसमें अदिति राव हैदरी अहम भूमिका निभा रही है.
भंसाली के शो में अदिति बिब्बो नाम की तवायफ के रोल में नजर आएंगी, जो आजादी की लड़ाई में ब्रिटिशर्स के खिलाफ खड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि भंसाली ने उन्हें एक दिन भूखा रखा था.
भंसाली के बारे में रेडिट से बात करते हुए अदिति ने कहा, 'वो हर चीज को लेकर पैशनेट हैं. वो चीजों के बारे में जानते भी हैं. सिनेमा बनाने में जो भी आर्ट लगता है, उन्हें उससे प्यार है.'
'मैं इसे बहुत अच्छा मानती हूं. मैं कहूंगी कि जब आप संजय लीला भंसाली की फिल्म के सेट पर जाते हो, तो आपको पूरा सरेंडर करना पड़ता है. आप स्पंज बन जाते हो.'
अदिति ने आगे कहा, 'लोग एक्टर्स को एक तरह से देखते हैं. ये इतनी नाजुक है, हवा से ही उड़ जाएगी. लेकिन उनके लिए एक इंसान इससे ज्यादा है.'
'एक दिन उन्होंने मुझे भूखा रखा था क्योंकि मुझे जोश से भरा सीन करना था. उन्होंने मुझे कहा था, 'आज खाना मत खाना. और उससे सीन में होने वाले अन्याय को मैं ज्यादा महसूस कर पाई.'
'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी के साथ ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, फरदीन खान, शेखर सुमन, सोनाक्षी सिंह संग अन्य काम कर रहे हैं. 1 मई को ये सीरीज रिलीज होगी.