मांग में सिंदूर-माथे पर लाल बिंदी, Cannes में देसी लुक में छाईं अदिति, फैन्स बोले- लाल परी...

21 May 2025

Credit: Aditi Rao Hydari

फ्रेंच रिवेरा में कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. इस फेस्टिवल का हिस्सा कई बॉलीवुड सेलेब्स और कॉन्टेंट क्रिएटर्स बने हैं. 

कान्स में छाईं अदिति

अदिति राव हैदरी भी कान्स रेड कारपेट के लिए यहां पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने खुद का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

अदिति ने रेड बनारसी सिल्क साड़ी पहनी है. अपना देसी अंदाज बनाए रखने के लिए अदिति ने प्लेन लाल बिंदी लगाई. सिंदूर लगाया और बालों को बन के रूप में बांधा. 

गले में ब्लू, ग्रीन और रेड अमरेल्स से बना चोकर नेकलेस पहना. न्यूड मेकअप और हूप्स ईयररिंग्स से अपना लुक कम्प्लीट किया है. 

फैन्स अदिति के देसी लुक से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- शादी कुछ महीनों पहले हुई, लेकिन इन्होंने लीग से हटकर कुछ पहना है. 

एक और फैन ने लिखा- आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं अदिति. जिस तरह से मांग में सिंदूर आपने लगाया है, ये आपके लुक में चार चांद लगा रहा है. 

बता दें कि अदिति राव हैदरी को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.