बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के कई दीवाने हैं. उनकी खूबसूरती और दिलकश अदाओं को फैंस काफी पसंद करते हैं. अब एक्ट्रेस का नया फोटोशूट वायरल हुआ है.
अदिति का खूबसूरत अंदाज
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड स्टार को देखा जा रहा है. ऐसे में अदिति भी अब इस फेमस और बड़े इवेंट का हिस्सा बनने पहुंच गई हैं.
कान्स जाकर अदिति काफी खुश हैं. उन्होंने खूबसूरत ब्लू और ट्रांसपेरेंट गाउन को पहने फोटोशूट करवाया है, जिसके चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं.
तस्वीरों में अदिति राव हैदरी स्टनिंग Oscar de la Renta गाउन पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि गाउन के रंग को 'डक एग ब्लू' कहते हैं.
ऐडिटी के लुक को देखकर फैंस उनके कायल हो गए हैं. एक्ट्रेस के एलीगेंट लुक देख एक फैन ने कमेंट किया, 'कान्स में बॉलीवुड की बेस्ट ड्रेस्ड स्टार.'
दूसरे ने लिखा, 'ये लुक सुबह की हवाओं जैसा फ्रेश है.' एक और ने कमेंट किया, 'आप क्वीन हो.' कई फैंस को ये भी अच्छा लगा कि अदिति नंगे पैर पोज कर रही हैं.
अदिति के कथित बॉयफ्रेंड और साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने भी फोटोज पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'ओह माय.'
कान्स में ये अदिति का दूसरा साल है. उन्होंने पिछले साल लोरियाल पेरिस ब्रांड के साथ फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था.
अदिति राव हैदरी को वेब सीरीज 'जुबली' में पिछली बार देखा गया था. लेकिन चर्चे उनके शो 'ताज' के ज्यादा हुए. इसमें अदिति को अनारकली के अवतार में देखा गया था.