तलाक के बाद अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ ने की दूसरी शादी, मंदिर में गुपचुप लिए फेरे

27 MARCH 2024

Credit: Instagram/ Anita brrito

लगता है बॉलीवुड में गुपचुप शादी करने का ट्रेंड शुरू हो गया है. तापसी पन्नू की बाद अदिति राव हैदरी को लेकर गुडन्यूज सुनने को मिली है.

अदिति-सिद्धार्थ की हुई शादी!

अदिति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग 26 मार्च को तेलंगाना के श्री Ranganayakaswamy मंदिर में शादी रचा ली है. दोनों ने परिवार की मोजूदगी में सात फेरे लिए.

अभी तक कपल ने शादी की अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन खबर है जल्द अदिति और सिद्धार्थ अपनी शादी की न्यूज को ऑफिशियल करेंगे.

सोशल मीडिया पर शादी की न्यूज सुनते ही अदिति और सिद्धार्थ के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. सबने न्यूलीमैरिड कपल को बधाई दी है.

कपल काफी समय से डेट कर रहा था. अक्सर उन्हें साथ में हैंगआउट करते देखा गया. लेकिन अपने रिलेशन को उन्होंने कभी कंफर्म नहीं किया.

सिद्धार्थ और अदिति की ये दूसरी शादी है. दोनों की पहली शादी नहीं चली थी. एक्टर की पहली शादी 2003 में हुई और 2007 में तलाक हुआ.

अदिति की पहली शादी जाने माने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. दोनों ने ये शादी सीक्रेट रखी थी. 2013 में अदिति ने तलाक कंफर्म किया था.

अदिति और सिद्धार्थ को जिंदगी ने दूसरा मौका दिया. दोनों को प्यार हुआ. कपल के बीच 8 साल का अंतर है. उन्होंने साउथ और हिंदी फिल्मों में काम किया है.

अदिति ने पद्मावत, मर्डर 3, वजीर, रॉकस्टार, ये साली जिंदगी में काम कर वाहवाही लूटी. उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट हीरामंडी है.

सिद्धार्थ हिंदी फिल्म रंग दे बसंती और चश्मे बद्दूर में दिखे. वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव रहते हैं.

अदिति राजघराने से हैं. वो हैदराबाद के पूर्व सीएम अकबर हैदरी की परपोती हैं. अदिति के नाना रामेश्वर राव आंध्र प्रदेश के वानापार्थी जिले के राजा थे.