'आदिपुरुष के राम' ने क्यों रखे लंबे बाल, मूंछे? डायरेक्टर ने बताई वजह

19  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रभास की 'आदिपुरुष' लगातार विवादों में बनी हुई है. फिल्म के डायलॉग से लेकर किरदारों तक को लेकर आपत्ति जताई जा रही है.

क्यों बदला गया राम का लुक?

इस फिल्म में भगवान राम के किरदार को लंबे बाल और दाढ़ी-मूंछ के साथ दिखाया गया है. ऐसे में डायरेक्टर ओम राउत से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

आजतक से बातचीत में ओम राउत ने बताया था कि भगवान राम के वनवास के काल उन्होंने अलग ढंग से इमैजिन किया है.

ओम राउत के मुताबिक, जब भगवान राम, रावण का वध कर अयोध्या वापस लौटे थे तब उनके बाल और दाढ़ी काफी बढ़ी हुई थी.

उन्होंने कहा कि भगवान राम की दाढ़ी और बाल काटने के बाद उनका राज्याभिषेक हुआ था. इसी बात को लेकर हमने प्रभास का लुक लंबे बाल और मूंछ वाला रखा.

फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग और सीन्स पर विवाद छिड़ा हुआ है. दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे आपत्तिजनक बताना शुरू कर दिया है.

इस फिल्म के डायलॉग्स पर विवाद के चलते मेकर्स और राइटर मनोज मुंतशिर ने इन्हें बदलने का फैसला किया है.

फिल्म की रिलीज से पहले डायरेक्टर ओम राउत खुद भी विवादों में घिरे थे. उन्होंने तिरुमाला मंदिर में एक्ट्रेस कृति सेनन को गाल पर Kiss किया था.

इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स संग अन्य का गुस्सा दोनों पर फूटा था. डायरेक्टर को काफी बातें सुननी पड़ी थीं.