फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 जून 2023

में

महाकाल के दर्शन करने पहुंची सैफ अली खान की बेटी, ट्रेडिशनल अवतार पर फिदा फैंस

सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. 

सारा का मंदिर दर्शन

आदिपुरुष की असफलता से सारा की फिल्म जरा हटके जरा बचके को खूब फायदा पहुंचा है. 

इसका शुक्रियाअदा करने के लिए एक्ट्रेस फिर से मध्य प्रदेश जा पहुंची हैं. यहां उन्होंने कई मंदिरों में माथा टेका. 

इसकी कई फोटोज सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जहां वो ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं.

जरा हटके जरा बचके की शूटिंग इंदौर में ही हुई है. इसलिए सारा ने पहले गणपति मंदिर खजराना के दर्शन किए. 

जहां वो आइवरी कलर की अनारकली सूट में नजर आईं. माथे पर तिलक लगाए सारा मिनिमल मेकअप में बेहद खूबसूरत लगीं. 

इसके बाद सारा पहुंचीं, उज्जैन के काल भैरव मंदिर में. इस दौरान वो पिंक कलर की साड़ी में दिखीं. 

हाथों में चूड़ियों के अलावा सारा ने कोई और ज्वैलरी कैरी नहीं की थी. सारा का ये देसी लुक हर किसी को पसंद आया. 

कमेंट कर हर कोई तारीफ ही करता नजर आया. यूजर्स ने लिखा- ये हमेशा अपनी सादगी से दिल जीत लेती है.