प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इंतजार खत्म हुआ फिल्म 16 जून को रिलीज हो चुकी है.
आदिपुरुष पर क्या बोले रामानंद सागर के बेटे?
फिल्म रिलीज के बाद रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी एक वीडियो शेयर करके 'रामायण' पर अपनी दिल की बात कही है.
Snapinsta.app_video_10000000_1658097644636649_4347899453178806223_n
Snapinsta.app_video_10000000_1658097644636649_4347899453178806223_n
उन्होंने कहा, 'पापाजी का जन्म 'रामायण' बनाने के लिए हुआ था, उन्हें 'रामायण' को फिर से लिखने के लिए इस धरती पर भेजा गया था.'
'वाल्मीकिजी ने इसे छंदों में लिखा था, तुलसीदासजी ने इसे अवध भाषा में लिखा था और पापाजी ने इसे इलेक्ट्रॉनिक युग में लिखा था.'
'रामानंद सागर की 'रामायण' एक ऐसा महाकाव्य था, जिसे दुनिया ने अनुभव किया है. इसे लोगों के दिलों से कभी नहीं निकाला जा सकेगा.'
वो कहते हैं कि 'रामायण को जब पसंद किया गया, तो मैंने ऐसे ही पापा से पूछा कि कब तक 'रामायण' ऐसे लेवल पर रहेगी, उन्होंने कहा कि 50 साल तक ऐसी 'रामायण' नहीं बनेगी.'
'आज की फिल्म मेकिंग दिमाग से हो रही है. वो कंटेंट पर काम नहीं कर रहे हैं. फिल्म निर्माण सिर्फ एक व्यवसाय नहीं.'
क्या कभी कोई रामानंद सागर जैसी 'रामायण' बना पाएगा? इस पर आपका क्या कहना है?