ramayan

'50 साल तक नहीं बन सकती वैसी रामायण', आदिपुरुष पर बोले रामानंद सागर के बेटे

AT SVG latest 1

16 जून 2023

फोटो सोर्स: सागर वर्ल्ड

Snapinsta.app 338356456 168090785725106 3550199824239432353 n 1080

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इंतजार खत्म हुआ फिल्म 16 जून को रिलीज हो चुकी है. 

आदिपुरुष पर क्या बोले रामानंद सागर के बेटे?

फिल्म रिलीज के बाद रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी एक वीडियो शेयर करके 'रामायण' पर अपनी दिल की बात कही है. 

Snapinsta.app_video_10000000_1658097644636649_4347899453178806223_n

Snapinsta.app_video_10000000_1658097644636649_4347899453178806223_n

Snapinsta.app 329398512 128961036750820 8925609256805562746 n 1080

उन्होंने कहा, 'पापाजी का जन्म 'रामायण' बनाने के लिए हुआ था, उन्हें 'रामायण' को फिर से लिखने के लिए इस धरती पर भेजा गया था.' 

ramayan..

'वाल्मीकिजी ने इसे छंदों में लिखा था, तुलसीदासजी ने इसे अवध भाषा में लिखा था और पापाजी ने इसे इलेक्ट्रॉनिक युग में लिखा था.' 

333623870 2210518666002921 4773305774652817246 n

'रामानंद सागर की 'रामायण' एक ऐसा महाकाव्य था, जिसे दुनिया ने अनुभव किया है. इसे लोगों के दिलों से कभी नहीं निकाला जा सकेगा.' 

arun

वो कहते हैं कि 'रामायण को जब पसंद किया गया, तो मैंने ऐसे ही पापा से पूछा कि कब तक 'रामायण' ऐसे लेवल पर रहेगी, उन्होंने कहा कि 50 साल तक ऐसी 'रामायण' नहीं बनेगी.' 

Snapinsta.app 339110830 1360079628117269 5774082097044857834 n 1080 1

'आज की फिल्म मेकिंग दिमाग से हो रही है. वो कंटेंट पर काम नहीं कर रहे हैं. फिल्म निर्माण सिर्फ एक व्यवसाय नहीं.'

Snapinsta.app 343749352 253245513933997 2710449216571835959 n 1080 1

क्या कभी कोई रामानंद सागर जैसी 'रामायण' बना पाएगा? इस पर आपका क्या कहना है?