कृति सेनन और प्रभास स्टारर आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है. लेकिन 600 करोड़ के बजट इस फिल्म को ऑडियन्स का प्यार नहीं मिल पा रहा है.
मां ने दिया साथ
फिल्म को भारी बैकलैश का सामना करना पड़ रहा है. लोग इसके डायलॉग्स से लेकर कास्ट तक का मजाक बना रहे हैं.
ऐसे में जानकी बनी कृति सेनन की मां गीता सेनन फिल्म के बचाव में उतर आई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.
गीता ने लोगों को तुलसीदास की लिखी राम चरित मानस की चौपाई याद दिलाई और कहा कि भावनाओं को समझो.
गीता ने लिखा- 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'...इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी.
'भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो ना कि ये कि वो जूठे थे. इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावना को समझो.'
आखिर में गीता ने जय श्री राम से इस पोस्ट पर विराम लगाया. मां के इस पोस्ट पर कृति की छोटी बहन नुपुर ने भी कमेंट कर इसे सही बताया.
लेकिन यूजर्स को ये बात कुछ रास नहीं आई. कमेंट कर लोगों ने लिखा- आपकी बेटी इस फिल्म में है तो आप कुछ भी सपोर्ट करोगे.
कृति ने भी सभी आलोचनाओं को दरकिनार कर थियेटर में लोगों की चियर करते और जय श्री राम के नारे लगाते हुए वीडियो शेयर किया था.