इन दिनों हर जगह 'आदिपुरुष' के सॉन्ग 'राम सिया राम' की धूम है. लोग आते-जाते ये गाना सुनकर भक्ति में लीन दिख रहे हैं. गाना तो आपने सुन लिया. अब गाने के सिंगर्स से भी मिल लेते हैं.
सचेत-परंपरा कौन हैं?
'आदिपुरुष' का 'राम सिया राम' गाना सचेत टंडन-परंपरा ठाकुर ने गाया है. दोनों ने कभी सिंगिंग रियलिटी में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
सचेत-परंपरा ने 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया’ के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. दोनों शो के फिनाले तक पहुंचे, लेकिन विनर नहीं बन पाए.
शो में सचेत-परंपरा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. शो खत्म होने के बाद दोनों सिंगिंग में जगह बनाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें लगातार रिजेक्शन मिला रहा था.
पर सचेत-परंपरा ने हार नहीं मानी और दोनों ने सोशल मीडिया पर सिंगिंग वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए. धीरे-धीरे सिंगर्स के गानों की आवाज लोगों तक पहुंचने लगी.
इसके बाद इन्हें ‘रहना तू पल पल दिल के पास’ गाना गाने का मौका मिला. ये बस शुरुआत थी. अब म्यूजिकल कपल अपने करियर में आगे बढ़ने लगा.
सचेत-परंपरा का पहला हिट गाना 'कबीर सिंह' फिल्म का ‘बेखयाली’ था. शाहिद की फिल्म के गाने ने इन्हें स्टार बना दिया.
वहीं अब सचेत-परंपरा को 'आदिपुरुष' में 'राम सिया राम' गाना गाने का बड़ा ब्रेक मिला. सिंगर्स ने 'राम सिया राम' गाना इतने दिल से गाया कि भक्त गाना सुनकर राम भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.
दो हफ्तों में इस गाने को 65 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाना इंटरनेट पर 2 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. हर ओर सचेत-परंपरा के गाने की गूंज सुनाई दे रही है.
सचेत-परंपरा ने 'शिव तांडव', 'मलंग सजना', 'चुरा लिया' और 'मेहंदी वाले हाथ' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
किसी ने सच ही कहा कि अगर आगे बढ़ने का जुनून और टैलेंट हो, तो कोई आपको मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकता. सचेत टंडन-परंपरा ठाकुर की कहानी भी ऐसी है.