16 जून को बड़े पर्दे पर 'राम', छोटे पर्दे पर दिखेंगे 'शिव', जानें डिटेल

9 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

16 जून की तारीख बड़े और छोटे पर्दे के लिए बेहद खास होने वाली है. एक ओर जहां अगले हफ्ते सिनेमाघरों में 'आदिपुरुष' रिलीज होगी. वहीं दूसरी ओर टीवी पर पौराणिक शो ‘शिव शक्ति’ स्ट्रीम होने जा रहा है. 

अहम होने वाला है अपकमिंग फ्राइडे

'आदिपुरुष' में प्रभास पर्दे पर भगवान 'राम' के रोल में दिखेंगे. वहीं कृति सेनन मां 'सीता' के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में सैफ अली खान 'रावण' की भूमिका में हैं. 

दूसरी तरफ ‘शिव शक्ति’ सीरियल में राम यशवर्धन 'महादेव' का रोल कर रहे हैं और 'पार्वती' की भूमिका में सुभा राजपूत हैं. दोनों ही स्टार्स लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 

यशवर्धन को टेलीविजन पर 'रावण', 'हनुमान', 'विष्णु', और भगवान 'शिव' के रोल में देखा गया है. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू मराठी फिल्म 'उदय' से किया था. 

एक्टर का पहला टीवी शो 'एक थी रानी एक था रावण' था. सपोर्टिंग में यशवर्धन ने अपने दमदार अभिनय से लोगों पर गहरा प्रभाव डाला.

एक्टर के पिता उन्हें पायलट बनाना चाहते थे, लेकिन यशवर्धन में एक्टिंग का जुनून था. इसलिए वो आगे बढ़ते गए और आज उन्हें कलर्स के शो में लीड रोल निभाने का मौका मिला.

'शिवशक्ति' में 'पार्वती' का रोल निभाने वाली सुभा राजपूत को 'इश्कबाज' और 'दिल बोले ओबेरॉय' जैसे सीरियल्स में देखा गया. वो 'इश्क रेंट', Bang Baang सीरीज में भी दिखी हैं. 

वहीं अब 'शिवशक्ति' सीरियल उनके करियर को नई उड़ान दे सकता है.

अब देखते हैं कि बड़े पर्दे पर 'आदिपुरुष' और छोटे पर्दे का पौराणिक शो 'शिवशक्ति' दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाता है. आपको भी फिल्म और सीरियल का इंतजार है क्या?