Weekend News: बेटे की शादी में पत्नी संग दिखे सनी देओल, 'आदिपुरुष' ने किया मूड ऑफ

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 जून 2023

बॉलीवुड में इस हफ्ते सनी देओल ने गदर मचाया. 18 जून को उनके बेटे की शादी है. वहीं टीवी पर बिग बॉस ओटीटी 2 की चर्चा रही. 

एंटरटेनमेंट की टॉप न्यूज

सलमान के शो में हिस्सा लेने वाले 12 सेलेब्स के नाम रिवील हुए. प्रभास की फिल्म आदिपुरुष भी रिलीज हो गई. एक नजर डालते हैं इस वीक की ट्रेंडिंग खबरों पर.

आदिपुरुष रिलीज तो हो गई लेकिन इसके वीएफएक्स की बुराई हो रही है. फिल्म को प्रभास फैंस को छोड़ क्रिटिक्स और पब्लिक ने अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया है. 

इमली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के पिता दूसरी बार शादी कर रहे हैं. हाल ही में मेहंदी का फंक्शन हुआ. सुंबुल चाहती हैं उनके पिता का घर फिर से बसे.

बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन 17 जून से शुरू हो रहा है. शो के 12 खिलाड़ियों के नाम रिवील हो गए हैं. बीबी हाउस की थीम रिसायकल होगी.

सनी देओल अपनी पत्नी पूजा संग कम ही दिखते हैं. बेटे की शादी के एक फंक्शन से कपल की फोटो सामने आई है. दोनों साथ में परफेक्ट लगे.

11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म गदर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. तारा सिंह इसमें पाकिस्तान जाकर लड़ता हुआ दिखा. जल्द ट्रेलर रिलीज होगा.

मसाबा गुप्ता के एक्स हसबैंड मधु मंटेना ने 48 की उम्र में दूसरी शादी की है. उनकी पत्नी योग शिक्षक इरा त्रिवेदी हैं.

नेहा कक्कड़ को लेकर खबरें थीं उनकी पति संग खटपट चल रही है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. सिंगर ने पति संग रोमांटिक फोटो शेयर की है.

कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने फेसबुक पर लाइव जाकर सुसाइड करने की कोशिश की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी जान बचा ली. वो अब खतरे से बाहर हैं.