फिल्म आदिपुरुष में जानकी मां का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. डायरेक्टर ओम राउत ने उन्हें तिरुपति मंदिर में गाल पर Kiss किया था, जिसके बाद हंगामा मचा.
फिल्मों पर हुए विवाद
इससे पहले फिल्म में सैफ अली खान के रावण अवतार को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था. फिल्म के पोस्टर, एक्टर्स के कॉस्टयूम और इसके VFX को लेकर भी हंगामा हो चुका है.
विवादों की बात हो रही है तो फिल्म 'पद्मावत' को कोई कैसे भूल सकता है. करणी सेना ने इस फिल्म का जमकर विरोध किया था. रिलीज से पहले दावा किया गया था कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक सीन दिखाया गया है.
रिलीज तो दूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को इसे शूट करने में ही काफी मुश्किलें उठानी पड़ी थीं. विवाद करने वालों ने उनका चित्तौड़गढ़ में बना सेट तोड़ दिया था और डायरेक्टर को चांटा भी मारा था.
'पद्मावत' से पहले भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' पर भी विवाद हुआ था. फिल्म के गाने 'पिंगा' पर काशी बाई को नाचता देख दर्शक गुस्सा हुए थे. इसके डायलॉग पर भी विवाद हुआ था.
डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर की फिल्म 'जोधा अकबर' का विरोध भी करणी सेना ने किया था. कहा गया था कि इसमें गलत तथ्य दिखाए गए हैं. फिल्म कुछ राज्यों में बैन भी हुई थी.
आमिर खान की फिल्म 'मंगल पांडे' में पांडे को एक नाचने वाली लड़की के करीब दिखाए जाने पर काफी हंगामा हुआ था. कई राजनैतिक पार्टियों ने इसे बैन करने की मांग की थी.
शाहरुख खान की फिल्म 'अशोका' भी विवादों के घेरे में आई थी. इतिहासकारों का कहना था कि इसमें तथ्यों को तोड़ मरोड़कर दिखाया गया था. इसके बाद इसे बैन करने की मांग भी उठी थी.