Weekend Top News: अलविदा शकुनि मामा, मंदिर में Kiss पर बवाल, प्रभास करेंगे शादी?

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड और टीवी गलियारों में इस हफ्ते कभी खुशी कभी गम का माहौल रहा. गूफी पेंटल के निधन की बुरी खबर आई तो सोनाली सहगल ने शादी रचाई.

एंटरटेनमेंट की टॉप न्यूज

आदिपुरुष को लेकर बवाल हुआ, वहीं 22 साल बाद सिनेमाघरों में गदर मचा. एक नजर डालते हैं वीक की ट्रेंडिंग खबरों पर.

आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने तिरुमाला मंदिर परिसर में कृति सेनन को गुडबाय Kiss किया तो बवाल हो गया. चिलकुर बालाजी मंदिर के पुजारी और बीजेपी नेता रमेश नायडू ने इसकी आलोचना की है.

बीआर चोपड़ा की महाभारत में शकुनी मामा का रोल निभाकर फेमस हुए गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे.

प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी रचा ली है. पिंक लहंगे में वो स्टनिंग ब्राइड लगीं.

'जरा हटके जरा बचके' ने पहले हफ्ते में अच्छा कलेक्शन किया. फिल्म ने 7 दिनों में 37.35 करोड़ रुपये कमाए.

बिग बॉस ओटीटी 2 की रिलीज डेट आउट. सलमान खान का ये शो 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा.

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 22 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 11 अगस्त को गदर 2 रिलीज की जाएगी.

सुष्मिता सेन के भाई और भाभी राजीव सेन-चारु असोपा अलग हो गए हैं. शादी के 4 साल बाद उनका तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी है.

स्वरा भास्कर ने शादी के 3 महीने बाद गुडन्यूज दी है. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कीं.

आदिपुरुष के एक्शन ट्रेलर लॉन्च पर प्रभास ने कहा कि वो तिरुपति मंदिर में शादी रचाएंगे. लेकिन कब और किससे इसका उन्होंने जवाब नहीं दिया.