फिल्म आदिपुरुष पर फिर से हंगामा बरपा है. इस बार फिल्म का सीन, किरदारों का लुक या वीएफएक्स वजह नहीं है.
ओम राउत घिरे विवादों में
प्रभास की फिल्म इसके डायरेक्टर ओम राउत की वजह से विवादों में है. उनके तिरुमाला मंदिर के प्रांगण में कृति सेनन को kiss करने पर बवाल हो गया है.
सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल है जिसमें पूरी टीम मंदिर के प्रांगण में है. कृति सबसे विदा ले रही हैं.
तब ओम राउत कृति को हग करते हैं और गाल पर kiss करते हैं. मंदिर के अंदर ऐसा अफेक्शन दिखाने पर सवाल उठे हैं.
आंध्र प्रदेश के बीजेपी राज्य सचिव रमेश नायडू ने ट्वीट कर इसकी निंदा की. हालांकि अब ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया है. इसमें उन्होंने लिखा था- क्या पवित्र जगह पर ऐसी हरकतें करना जरूरी है?
''तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के सामने kiss करना और गले लगाना... जैसे चीजें अपमानजनक हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''
आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. उससे पहले मूवी को लेकर ऐसा विवाद होना अच्छा संकेत नहीं है.
अभी तक इस पूरे विवाद पर ओम राउत या कृति सेनन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.