आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत के कृति सेनन को तिरुमाला मंदिर परिसर में kiss करने पर विवाद हो गया है.
कृति सेनन की हुई निंदा
ओम राउत के बिहेवियर पर सवाल उठाने के बाद अब कृति सेनन भी निशाने पर आ गई हैं. उनकी आलोचना हो रही है.
चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य् पुजारी ने एक्ट्रेस के बिहेवियर की निंदा की है. उन्होंने इसे अपमानजनक बताया है.
वे कहते हैं- ये निंदनीय चीज है. वहां मंदिर में पति-पत्नी तक साथ नहीं जाते हैं. आप होटल रूम में जाकर ये सब कर सकते हैं.
आपने अपने बिहेवियर से रामायण और सीता माता का अपमान किया है. ध्यान रखा जाना चाहिए कि आगे से ऐसा ना हो.
दरअसल, आदिपुरुष के एक्शन ट्रेलर लॉन्च से पहले पूरी टीम तिरुमाला मंदिर के दर्शन के लिए गई थी. वहां से निकलते वक्त कृति सभी को गुडबाय कह रही थीं.
इसी दौरान ओम राउत एक्ट्रेस को गले मिलते हैं और गाल पर किस करते हुए गुडबाय कहते हैं. ये सब मंदिर के प्रांगण में होता है.
सोशल मीडिया पर ओम राउत का कृति को किस करने का वीडियो जैसे ही सामने आया, हंगामा मच गया.
आंध्र प्रदेश के बीजेपी राज्य सचिव रमेश नायडू ने इसकी निंदा की.उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- क्या पवित्र जगह पर ऐसी हरकतें करना जरूरी है?
''तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के सामने kiss करना और गले लगाना... जैसे चीजें अपमानजनक हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'' अब ये ट्वीट डिलीट हो चुका है.
इस पूरे विवाद पर कृति सेनन और ओम राउत का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. मूवी 16 जून को रिलीज होगी.