'बजरंग बली भगवान नहीं हैं', बोलकर फंसे मनोज मुंतशिर, यूजर्स बोले- मौन हो जाओ

21 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म आदिपुरुष और इसके डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर पर बवाल थम नहीं रहा है. हंगामे के बीच मनोज ने फिर ऐसा बयान दे डाला है, जिसने कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है.

ट्रोल हो रहे मनोज मुंतशिर

आज तक को दिए इंटरव्यू में मनोज ने दावा किया कि हनुमान भगवान नहीं हैं. फिल्म आदिपुरुष के लिए लिखे अपने डायलॉग्स का बचाव करते वक्त वो ऐसा बोल पड़े.

वो कहते हैं- बजरंग बली भगवान नहीं हैं, भक्त हैं. हमने उनको भगवान बनाया है क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर था.

मनोज का जबसे ये बयान सामने आया है वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. लोगों ने उनके रामायण और बजरंग बली पर ज्ञान को लेकर सवाल उठाए हैं.

एक यूजर ने लिखा- तुम मूर्ख हो मनोज, मौन हो जाओ अभी भी समय है. दूसरे शख्स ने कहा- इन्हें हनुमान जी के बारे में कुछ नहीं पता, इसलिए छपरी डायलॉग लिखे थे.

ज्यादातर लोगों ने मनोज को चुप रहने की हिदायत दी है. उनका कहना है वो अपनी सफाई में जितना कुछ बोलेंगे उतना ही विवाद खड़ा होगा.

फिल्म आदिपुरुष में हनुमान का एक डायलॉग है, जिसमें वो कहते हैं- कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की.

हनुमान के किरदार को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते देख लोग चौंक गए हैं. आज तक किसी भी माइथोलॉजिकल शो और मूवी में ऐसा नहीं देखा गया है. 

फिल्म आदिपुरुष चौतरफा विवादों में घिरी है. कहा गया कि आपत्तिजनक डायलॉग्स को बदला जाएगा. फिल्म के विवाद का असर इसकी कमाई पर भी पड़ रहा है.

सोमवार को आदिपुरुष की कमाई में भारी गिरावट देखी गई. विवाद की वजह से प्रभास की फिल्म पहले हफ्ते में औंधे मुंह गिरती दिख रही है.