'आदिपुरुष' में दम नहीं, कहां हैं 36 साल पहले आई 'रामायण' के सितारे?

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रभास स्टारर आदिपुरुष की कहानी, डायलॉग और किरदारों के लुक्स पर हल्ला मचा है. फिल्म की हर तरफ से आलोचना हो रही है. 

कहां हैं रामायण के सितारे?

36 साल पहले आई रामायण को बेशुमार प्यार मिला. रामायण पर बेस्ड जो भी प्रोजेक्ट आते हैं सबकी तुलना इस शो से होती है. आज भी इसके सितारों को उनके किरदारों से जाना जाता है.

लोगों को आदिपुरुष की स्टारकास्ट में दम नहीं लगा. ऐसे में ये जानना तो बनता है रामायण के सितारे आज कहां हैं और क्या करते हैं.

अरुण गोविल ने राम का रोल कर लोकप्रियता पाई. आज भी लोग उनके पैर छूते हैं. वो एक्टिंग करियर में सक्रिय हैं.

सीता के रोल में दीपिका चिखलिया की मासूमियत लोग आज भी नहीं भूले. दीपिका फिल्मों और वेब शोज में काम कर रही हैं.

अरविंद त्रिवेदी ने रावण का रोल प्ले किया था. वो आज हमारे बीच नहीं हैं. 2021 में उनका निधन हो गया था. रावण का रोल उन्होंने ऐसा निभाया कि अमर हो गए.

सुनील लहरी ने लक्ष्मण का रोल किया था. वो किसी प्रोजेक्ट में तो नजर नहीं आते. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस को खुद से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं.

दारा सिंह ने हनुमान का आइकॉनिक रोल प्ले किया था. आज वो भी हमारे बीच नहीं हैं. उनका अलविदा कहना इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका था.

मुकेश रावल ने विभीषण का रोल निभाया था. 18 साल के बेटे की मौत के बाद वो टूट गए थे. इतना कि डिप्रेशन का शिकार हो गए. कहते हैं बेटे के गम में उन्होंने अपनी जान दे दी.

विजय अरोड़ा ने मेघनाद इंद्रजीत के रोल में गहरी छाप छोड़ी. 2007 में उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया छोड़ दी थी.

रामायण में मंथरा का रोल एक्ट्रेस ललिता पवार ने प्ले किया था. आज वो भी हमारे बीच नहीं हैं. मंथरा के रोल में उनकी एक्टिंग सदियों तक याद रखी जाएगी.