आदिपुरुष: मनोज मुंतश‍िर का वीड‍ियो वायरल, सामने आया सच, चंद दिनों में बदले बोल

19 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आदिपुरुष के डायलॉग्स लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. फिल्म के डायलॉग्स के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

मनोज के बदले सुर

फिल्म में ना सिर्फ निचले स्तर के डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है, बल्कि रामायण के फैक्ट्स से भी छेड़छाड़ की गई है. इस पर पहले भी राइटर बयान दे चुके हैं. 

लेकिन अब मनोज अपने दिए उन्हीं बयानों से पलटते दिखाई दे रहे हैं. पहले जिसे वो रामायण ही बता रहे थे, अब उसी आदिपुरुष को रामायण से प्रेरित बता रहे हैं.

इन दिनों मनोज का एक वीडियो सोशल मीडिया के गलियारों में खूब चक्कर काट रहा है. जहां राइटर के दिए बयानों में आए बदलाव को साफ नोटिस किया जा सकता है. 

रिलीज से पहले जब मनोज से फिल्म के बारे में सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि रामायण की कहानी बदली नहीं गई है. 

उन्होंने कहा था कि- हमने रामायण में कोई बदलाव या मॉडर्नाइजेशन करने की कोशिश नहीं की है. जो लोगों ने देखा, सुना, पढ़ा है, कहानी वही है.

लेकिन अब मनोज खुद अपनी ही बात पर कायम रहते नहीं दिख रहे हैं. हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कुछ और ही बात कही है.  

मनोज ने कहा- फिल्म का नाम है आदिपुरुष, हमने रामायण नहीं बनाई है. हम रामायण से प्रेरित है. हमें बिजनेस करना होता तो रख देते इसका नाम रामायण. 

यूजर्स मनोज को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. एक ने लिखा- बेशर्मी की भी हद है. इन्हें अब भी लग रहा है किसी को कुछ पता नहीं चलेगा. हद है.