दीपिका चिखलिया फिर से सीता माता बनी नजर आई हैं. हाल ही में उन्होंने एक रील शेयर किया, जिसे देख फैंस इम्प्रेस नजर आए.
सीता माता बनी नजर आईं दीपिका
रील में दीपिका गेरुआ वस्त्र पहने, सिंदूर-बिंदी लगाए, सिर पर पल्ला रखे, हाथ जोड़कर भगवान की पूजा करते दिख रही हैं.
वीडियो शेयर कर दीपिका ने लिखा- पब्लिक की डिमांड पर, मैं शुक्रगुजार हूं जो मुझे आज भी दर्शकों का इतना प्यार मिलता है. मैं इससे ज्यादा और नहीं मांग सकती थी.
यूजर्स कमेंट कर दीपिका के इस वीडियो को आदिपुरुष फिल्म के मेकर्स को दिया जवाब मान रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं.
फैंस कमेंट कर दीपिका की तारीफ तो कर ही रहे हैं, साथ ही कह रहे हैं कि उनकी इस एक वीडियो ने पूरी आदिपुरुष को फेल कर दिया है.
एक यूजर ने लिखा- आपकी ये रील ही सब पर भारी है. आपको तो पद्मश्री अवॉर्ड मिलना चाहिए. वहीं कई यूजर्स कृति सेनन से भी उनकी तुलना कर रहे हैं.
रामानंद सागर की रामायण की आज भी देशभर में चर्चा होती है. दीपिका ने सीता मां का तो वहीं अरुण गोविल ने श्री राम का रोल निभाया था.
हाल ही में आदिपुरुष रिलीज हुई है, जो कि रामायण की ही कहानी पर आधारित है. लेकिन ये फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई है.
जहां फिल्म की कास्ट और डायलॉग का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है, वहीं रामायण सीरियल से भी लोग इसे कम्पेयर कर रहे हैं.