आदिपुरुष के सपोर्ट में फ‍िल्म के विभीषण, बोले- सुपरहीरो से कूल हैं भगवान

29 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'आदिपुरुष' में विभीषण का रोल निभाने वाले एक्टर सिद्धांत कार्णिक ने अपनी फिल्म के विवाद पर बात की है.

विवाद पर बोले सिद्धांत

'आदिपुरुष' के डायलॉग और VFX पर दर्शकों ने नाराजगी जताई थी. इसे बायकॉट करने की मांग भी उठी. अब अपनी फिल्म के पक्ष में सिद्धांत ने बड़ी बात कह दी है.

सिद्धांत का कहना है कि पर्दे पर हमारे भगवान को सुपरहीरोज से कूल दिखाना जरूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि यंग जेनरेशन को ये फिल्म अच्छी लग रही है.

एक्टर ने कहा, 'मैंने अपने भतीजे और कुछ दोस्तों को सुपरहीरो जैसे स्पाइडर-मैन और सुपरमैन की टी-शर्ट पहने देखा है. यहां हमारे पास अपना इतिहास है, जो सुपरहीरोज से भरा हुआ है. जिनकी कहानी और फोटो अभी भी टेक्स्ट फॉर्म मे है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमें पॉप कल्चर को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम अपने भगवानों की कहानी अपनी जेनरेशन के बच्चों को बता सकें. उन्हें बता सकें कि हमारे भगवान सुपरहीरो से ज्यादा कूल हैं.'

सिद्धांत कहते हैं, 'मैं सुपरहीरोज को बुरा नहीं बता रहा हूं. लेकिन समय आ गया है कि हम अपने भगवानों पर फोकस लाएं और उनकी कहानियां उस भाषा में सुनाएं जो आज के बच्चे समझते हैं.'

दूसरी तरफ 'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण का रोल निभाने वाले एक्टर लवी पजनी ने फिल्म के डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई थी.

उनका कहना था कि इस फिल्म के डायलॉग उन्हें पसंद नहीं आए और इससे वो काफी निराश हैं.

सिद्धांत कार्णिक के करियर की बात करें तो उन्हें 'मेरे साईं', 'एक था राजा एक थी रानी' और 'ये है आशिकी' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं.