Weekend News: 72 हूरें-आदिपुरुष पर हंगामा, बिग बॉस में पहली बार हुआ Liplock

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में इस हफ्ते 72 हूरें, आदिपुरुष, गदर की चर्चा रही. वहीं टीवी की दुनिया में बिग बॉस ओटीटी 2 छाया रहा. जानते हैं क्या खास रहा.

एंटरटेनमेंट की टॉप न्यूज

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई. इसे मिक्स्ड रिव्यू मिले. पहले दिन 9.25 करोड़ कमाए. 

'आदिपुरुष' के संवादों पर आपत्ति जारी है. इलाहाबाद HC ने सेंसर बोर्ड और फिल्म के मेकर्स को फटकार लगाई.

कोर्ट ने कहा- रामायण, पवित्र कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों को तो कम से कम बख्श दीजिए.

सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को आपत्तिजनक मानकर रिजेक्ट कर दिया. लेकिन मेकर्स पीछे नहीं हटे. उन्होंने इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया.

असिन ने इंस्टा से पति संग सारी तस्वीरें डिलीट कीं. इसके बाद उनके तलाक की खबरें आईं. एक्ट्रेस ने रिएक्ट कर इन खबरों को गलत बताया.

गदर 2 का पहला गाना 'उड़ जा काले कावां' रिलीज हुआ. इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी.

बिग बॉस ओटीटी 2 में टास्क के दौरान आकांक्षा पुरी और जैद हदीद ने 30 सेकंड पर किस किया. सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा है.

बिग बॉस से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया 1 हफ्ते में बाहर हो गईं. उन्होंने सलमान को बायस्ड बताया.

करण देओल शादी के बाद फैमिली संग मनाली में वेकेशन पर गए. सनी देओल और करण दोनों ने तस्वीरें शेयर कीं.