राखी के Ex हसबैंड संग झूठी है शादी? ट्रोल्स को नई दुल्हन का जवाब-हमारे बच्चे होंगे तब भी...

17 March 2024

Credit: Social Media

राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी इन दिनों अपनी नई नवेली दुल्हन सोमी खान संग यादगार पल गुजार रहे हैं.

दूसरी शादी पर क्या बोले आदिल?

सोमी संग आदिल की दूसरी शादी को कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी शादी को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

अब आदिल और सोमी दोनों ने ही अपने हेटर्स को जवाब दिया है. ईटाइम्स संग बातचीत में ट्रोल्स को आदिल बोले- अगर लोगों को शादी पब्लिसिटी स्टंट लगती है तो इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. 

श्वेता तिवारी 

मैं किसी को यकीन नहीं दिलाना चाहता. हमें ऐसे लोग लाइफ में नहीं चाहिए.

श्वेता तिवारी 

आदिल ने ये भी कहा कि उन्हें हर दिन हर मिनट इस बात का पछतावा होता है कि उन्हें हमेशा राखी सांवत के एक्स हसबैंड के तौर पर याद किया जाएगा.

श्वेता तिवारी 

आदिल बोले- मेरे पिछले रिलेशनशिप की वजह से मेरी मां, बाप सभी ने बहुत टॉर्चर झेला है.

श्वेता तिवारी 

आदिल की दुल्हन सोमी खान बोलीं- अगर लोगों को शादी फेक लगती है तो उन्हें लगने दीजिए.

श्वेता तिवारी 

कुछ सालों बाद जब हम लोग साथ होंगे और अपनी फैमिली शुरू करेंगे तब उन्हें एहसास होगा कि वो गलत हैं.

श्वेता तिवारी 

शायद जब हमारे बच्चे हो जाएंगे, तब भी बोलेंगे कि किसी और के हैं. लोग तो हमेशा जज करते रहेंगे.

श्वेता तिवारी