17 March 2024
Credit: Social Media
राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी इन दिनों अपनी नई नवेली दुल्हन सोमी खान संग यादगार पल गुजार रहे हैं.
सोमी संग आदिल की दूसरी शादी को कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी शादी को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.
अब आदिल और सोमी दोनों ने ही अपने हेटर्स को जवाब दिया है. ईटाइम्स संग बातचीत में ट्रोल्स को आदिल बोले- अगर लोगों को शादी पब्लिसिटी स्टंट लगती है तो इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता.
मैं किसी को यकीन नहीं दिलाना चाहता. हमें ऐसे लोग लाइफ में नहीं चाहिए.
आदिल ने ये भी कहा कि उन्हें हर दिन हर मिनट इस बात का पछतावा होता है कि उन्हें हमेशा राखी सांवत के एक्स हसबैंड के तौर पर याद किया जाएगा.
आदिल बोले- मेरे पिछले रिलेशनशिप की वजह से मेरी मां, बाप सभी ने बहुत टॉर्चर झेला है.
आदिल की दुल्हन सोमी खान बोलीं- अगर लोगों को शादी फेक लगती है तो उन्हें लगने दीजिए.
कुछ सालों बाद जब हम लोग साथ होंगे और अपनी फैमिली शुरू करेंगे तब उन्हें एहसास होगा कि वो गलत हैं.
शायद जब हमारे बच्चे हो जाएंगे, तब भी बोलेंगे कि किसी और के हैं. लोग तो हमेशा जज करते रहेंगे.