17 April, 2023 Photos: Instagram

फ्लॉप एक्टर को मिला बड़ा रियलिटी शो, ऑफर हुए करोड़ों, फिर भी किया रिजेक्ट

अध्ययन सुमन ने ठुकराया ऑफर

स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए कई सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है. इनमें से एक नाम अध्ययन सुमन का भी है.

एक्टर को रियलिटी शो का प्रपोजल मिला था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अध्ययन ने शो का ऑफर ठुकरा दिया है.

इसका खुलासा खुद अध्ययन ने किया है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अध्ययन इस ऑफर को लेकर दुविधा में थे. 

एक्टर ने कहा- ये बड़ा ऑफर था. मैं सभी 13 सीजन्स का सबसे महंगा खिलाड़ी होता. मैं रोहित सर के साथ काम मिस करूंगा.

अध्ययन ने उम्मीद जताई कि अगले साल उन्हें फिर से इस शो का ऑफर मिले. अगर ऐसा हुआ तो वे इसे जरूर करेंगे.

एक्टर ने ये ऑफर किस वजह से ठुकराया इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी. मगर उनके फैंस इस फैसले से निराश जरूर हैं.

अध्ययन अगर रियलिटी शो करते तो उनके करियर को माइलेज मिल सकता था. उनका फिल्मी करियर खास नहीं चला है.

हाल-ए-दिल मूवी से उन्होंने डेब्यू किया था. वे राज, जश्न, हिम्मतवाला, इश्क क्लिक, चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट जैसे फिल्मों में दिखे हैं.

वे वेब सीरीज आश्रम में भी नजर आए. अध्ययन फ्लॉप हीरो रहे. कई म्यूजिक वीडियोज में भी दिखे हैं.