11 May 2024
क्रेडिट- अध्ययन सुमन
कॉमेडियन-एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अपने किरदार से जान डाली है. अध्ययन काफी समय से स्क्रीन से गायब थे.
15 साल का इनका स्ट्रगल रहा है. फिर भी इन्हें उस तरह से पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई, जिसके वो हकदार रहे. हाल ही में अध्ययन ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की.
अध्ययन ने कहा कि नेपोटिज्म बहुत ही सब्जेक्टिव शब्द है. मैं नेपोटिज्म का हिस्सा नहीं हूं, क्योंकि मेरे पिता बहुत बड़े एक्टर रहे हैं.
"इंडस्ट्री में है नेपोटिज्म इस बात से मैं यकीन रखता हूं, लेकिन ये भी देखा जाए कि मेरी 15 साल की स्ट्रगल रही है. उसका क्या. वो तो नेपोटिज्म के अंदर नहीं आता है."
"15 साल में मैंने 25 फिल्में कर ली होतीं अबतक. बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम कर चुका होता मैं अबतक. पर ऐसा हुआ नहीं."
"मेरी हर फिल्म और शो के बीच 2-3 साल का गैप रहा है. वो चले भी नहीं हैं. मैं उतना सक्सेसफुल नहीं हुआ था. मैं इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटा था."
"मेरे लिए इसलिए नेपोटिज्म कभी काम नहीं किया. मेरे पिता ने भी मेरी कभी मदद नहीं की, क्योंकि उनके पिता ने भी उनकी नहीं की. उनके लिए किसी ने फोन नहीं किया तो उन्होंने मेरे लिए फोन नहीं किया."
"मुझे लगता है कि ये रवैया फेयर भी है. मेरे पिता ने मुझे कहा जाओ बाहर और काम ढूंढो. और मैं इसको स्ट्रगल नहीं कहूंगा, खुद के लिए पाथ चुनना कहूंगा. मैंने अपना रास्ता खुद बनाया."
"आज जब मैंने वेब शो किया और एक्टिंग में मेरी तारीफ हुई तो ये सब मेरी खुद की मेहनत की वजह से मुमकिन हो पाया है. मैंने खुद इसका ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हुआ था."