एक्टर के लिए फैलाई गईं निगेटिव बातें, टूटा दिल, बोला- कई लोग मुझे काम...

10 May 2024

क्रेडिट- अध्ययन सुमन

वेब सीरीज 'हीरामंडी' से शेखर सुमन के बेटे एक्टर अध्ययन सुमन ने कमबैक किया है. जो काफी दमदार भी है. अध्ययन के काम की हर ओर तारीफ हो रही है. 

एक्टर ने बताया किस्सा

हाल ही में एक इंटरव्यू में अध्ययन ने बताया कि जब पहले दिन वो सेट पर आए और उनका शॉट ऋचा चड्ढा के साथ हुआ तो एक्ट्रेस ने उन्हें एक लंबा-चौड़ा वॉइस नोट भेजा. 

"बहुत पर्सनल था वो नोट, इसलिए ज्यादा डिटेल्स नहीं बताऊंगा. ऋचा ने मुझे कहा कि मैंने तुम्हारे बारे में बहुत चीजें सुनी हैं. बिगड़ा हुआ है, स्टार किड है, काम करने का इसे शौक नहीं है, काम नहीं कर पाएगा."

"उन्होंने मुझे जब ये चीजें बोलीं और साथ ही कहा कि अध्ययन तुम्हें पता है मुझे अब खुद पर ही गुस्सा आ रहा है. मैंने इन सारी बातों पर क्यों भरोसा किया एक पॉइंट पर."

"मैं झूठ नहीं बोलूंगी, किसी हद तक मुझे लगा कि ये हो सकता होगा, लेकिन जब मैंने तुम्हारा काम देखा और देखा कि संजय सर खुद तुम्हारी तारीफ कर रहे हैं तो मेरे दिमाग में तुम्हारी छवि बदल गई."

"मेरा ये भी एक स्ट्रगल रहा है कि लोगों ने मेरे बारे में गलत चीजें बोलीं और मुझे काम नहीं मिला. लोग मुझे जान ही नहीं पाए कि मैं किस काबिल भी हूं."

"लोगों ने मेरे लिए पर्सेप्शन गलत बनाकर रखा था. और मुझे लगता है कि काम और छवि ये दोनों आपस में जुड़ी हैं. कई बार लोगों ने मेरे साथ काम करना चाहा."

"मैं ही कितनी बार सेट पर गया और काम किया तो सबका ये कहना था कि तुम अच्छे इंसान हो. तुम अपने काम में भी अच्छे हो. जो सुना था उससे एकदम अलग हो."