कंगना का नाम भी नहीं लेना चाहते अध्ययन, बोले- अतीत भूल गया, शादी करूंगा जल्दी

24 April 2024

Credit: Social Media

शेखर सुमन के बेटे और एक्टर अध्ययन सुमन एक समय पर बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत संग रिश्ते में थे. लेकिन फिर रिलेशनशिप में आई खटास के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

ब्रेकअप पर क्या बोले अध्ययन?

कंगना संग ब्रेकअप के बाद अध्ययन सुमन ने एक्ट्रेस पर कई आरोप भी लगाए थे. अब सालों बाद अध्ययन ने अपने ब्रेकअप पर बात की है. 

सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में अध्ययन से उनके ब्रेकअप पर सवाल किया गया. लेकिन उन्होंने कंगना या अपने ब्रेकअप पर बात करने से इनकार कर दिया. 

एक्टर ने कहा- आप जिस इंसान (कंगना रनौत) की तरफ इशारा कर रहे हैं, मैं उस शख्स के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता.

मैं अतीत को भुला चुका हूं. अगर आप पूछ रहे हैं तो मैं इसका जवाब दे देता हूं. लेकिन मैं इसपर बड़ा क्लोजर दे चुका हूं.

जिंदगी काफी आगे बढ़ चुकी है. उस समय मैं 20 साल का था, लेकिन अब मैं 36 का हो चुका हूं.

इंटरव्यू में अध्ययन से ये भी पूछा गया कि क्या वो शादी के लिए तैयार हैं? इस सवाल पर उन्होंने हामी भरी.

एक्टर बोले- हां, मैं शादी के लिए तैयार हूं. मैं 36 साल का हो गया हूं. मुझे लग रहा है कि जिंदगी अब ट्रैक पर आनी शुरू हो गई है. आने वाले 2 सालों में मैं शादी करना चाहूंगा.

अध्ययन सुमन अब कब और किससे शादी करेंगे ये देखने वाली बात होगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में दिखने वाले हैं.