'द केरल स्टोरी' फेम एक्ट्रेस को हुई अजीब एलर्जी, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती, दिया हेल्थ अपडेट

5 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें एलर्जी हो गई थी. 

अदा को हुई एलर्जी

अदा शर्मा हाइव्स नाम की एलर्जी से परेशान थीं. इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इतना ही नहीं एलर्जी के लिए ली दवाई से भी उन्हें उल्टा रिएक्शन हो गया था.

सोशल मीडिया पर अदा शर्मा ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें उनके शरीर पर बड़े-बड़े चकते और लाल निशान देखे जा सकते हैं.

अपने हाथ पर बड़े चकतों की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस और अन्य हाल लेने वालों का शुक्रिया अदा किया. 

उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी को स्किन पर चकतों के निशान देखने में दिक्कत होती है तो उनकी तस्वीरें नहीं देखनी चाहिए. हालांकि वो फैंस संग अपने परेशानी शेयर करना चाहती थीं.

अदा शर्मा ने एलर्जी के बारे में लिखा, 'मुझे बीते कुछ दिन से हाइव्स की दिक्कत हो रही थी. मेरे हाथ पर चकतों की वजह से मैंने फुल स्लीव्स पहनने शुरू कर दिए थे. लेकिन फिर ये मेरे चेहरे पर होने शुरू हो गए.

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'तो मैंने इसके लिए दवाई ली और बाद में मुझे पता चला कि मुझे उस दवाई से भी एलर्जी है. इसकी वजह से मेरा मन खराब होने लगा.'

अदा का कहना है कि अब वो दूसरी दवाई और इंजेक्शन ले रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मां को वादा किया है कि वो अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल रखेंगी.

अदा शर्मा ने वेब सीरीज 'कमांडो' में काम किया है. तकलीफ में होते हुए भी वो इसका प्रमोशन करने में लगी हैं. 11 अगस्त को ये सीरीज रिलीज होगी.