शादी न करने का सपना देख रही एक्ट्रेस, बोली- रिश्ते से डर नहीं लगता, मैरिज से लगता है

12 Mar 2025

Credit: Adah Sharma

एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'केरला स्टोरी' ब्लॉकबस्टर रही थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने धुंआधार कमाई की थी. इसके बाद ये सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने को लेकर चर्चा में रहीं.

अदा नहीं करना चाहती शादी

अब अपने एक बयान को लेकर ये सुर्खियों में आई हुई हैं. अदा से शादी करने को लेकर सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा कि वो शादी नहीं करना चाहतीं.

अदा ने कहा- मेरा सपना है कि मैं शादी न करूं. शादी के सपने देखना मेरे लिए बुरे सपने जैसा होगा. मैं किसी रिश्ते में आने से नहीं घबरा रही हूं.

"मैं पहले से ही कई बारी दुल्हन का किरदार स्क्रीन पर निभा चुकी हूं. रियल लाइफ से शादी की चाह ही निकल गई है अभी. मन थोड़ा सा उठ गया है."

"हां, अगर भविष्य में मुझे लगता है कि शादी करनी चाहिए तो मैं आरामदायक कपड़ों में शादी करूंगी. उस भारी-भरकम लहंगे में नहीं."

बता दें कि अदा शर्मा के पास अभी पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनके बारे में वो सोच विचार कर रही हैं. अबतक किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है.