अदा शर्मा बुधवार यानी 11 मई को अपना 30 जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
Pic credit: adah_ki_adah instagramअक्सर वह सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ क्रिएटिव और मजेदार पोस्ट के जरिए फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं.
Pic credit: adah_ki_adah instagramहालांकि कई बार वह कुछ ऐसा कर देती हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ता है.
Pic credit: adah_ki_adah instagramदरअसल अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर बप्पी दा के साथ कोलाज शेयर किया था.
Pic credit: adah_ki_adah instagramतस्वीर में वह ब्रालेस नजर आ रही हैं. उन्होंने दिवंगत बप्पी दा की गले में खूब सारे जेवर पहन रखे हैं.
Pic credit: adah_ki_adah instagramबप्पी लाहिड़ी के फैंस को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसे असम्मानजनक बताया.
Pic credit: adah_ki_adah instagramइसके बाद अदा बुरी तरह से ट्रोल होनी शुरू हो गईं.
Pic credit: adah_ki_adah instagramइस पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए अदा शर्मा ने खराब टाइमिंग को ही जिम्मेदार ठहराया था.
Pic credit: adah_ki_adah instagramइसके अलावा अदा के इस टॉपलेस अवतार ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
Pic credit: adah_ki_adah instagram