सीरियल 'नागिन' में शेषा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अदा खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं.
कहां हैं नागिन एक्ट्रेस
अदा ने अपने एक्टिंग करियर में कई बढ़िया शोज में काम किया. लेकिन चर्चे सबसे ज्यादा उनकी लव लाइफ के ही हुए.
अदा खान ने प्यार में एक-दो नहीं बल्कि तीन बार धोखा खाया है. उनके बॉयफ्रेंड रहे एक्टर अंकित गेरा ने उन्हें धोखा भी दिया था.
अंकित और अदा एक पार्टी में मिले थे. इसके बाद दोनों की अक्सर मुलाकातें होने लगीं. दोनों धीरे-धीरे करीब आए.
एक दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद अदा और अंकित को साथ देखा जाने लगा. कहा जाता है कि दोनों काफी सीरियस थे और शादी प्लान कर रहे थे.
एक तरफ जहां अदा शादी के सपने देख रही थीं, वहीं अंकित गेरा अपनी को-एक्टर रूपल त्यागी संग इश्क लड़ा रहे थे.
अदा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अंकित को तीन बार चीट करते हुए पकड़ा था. बार-बार मौका देने के बाद अंत में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
अदा खान ने कहा था कि ब्रेकअप और धोखे के बाद वो अपनी जान ले लेना चाहती थीं. लेकिन फिर उन्होंने खुद को समझाकर जिंदगी की नई शुरुआत की.
अदा ने आगे 'नागिन' जैसे बड़े शो में काम किया. उन्हें पिछली बार 'बालवीर' में देखा गया था. इन दिनों एक्ट्रेस लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.