जब करीना-आलिया की सास ने पहनी बिकिनी

07 July, 2022 Pic Credit: Instagram

अगर आपने 60-70 के दशक की एक्ट्रेसेज का बिकिनी लुक नहीं देखा तो क्या देखा...!

Pic Credit: Instagram

नूतन ने 1970 में फिल्म यादगार में एक बार स्विमसूट पहना था. नूतन के इस लुक पर
काफी बज क्रिएट किया गया था.

Pic Credit: Instagram

डिंपल कपाड़िया ने अपनी पहली ही फिल्म
बॉबी में बिकिनी पहन सबके होश उड़ा दिए थे. 

Pic Credit: Youtube

डिंपल तब महज 17 साल की थीं. इसके बाद भी एक्ट्रेस कई फिल्मों में बिकिनी लुक्स दे चुकी हैं.

Pic Credit: Youtube

फिल्म राम तेरी गंगा मैली में सिर्फ सफेद साड़ी पहने पर्वत पर डांस करके ही मंदाकिनी ने बता दिया था...

Pic Credit: Instagram

...कि वो कितनी हॉट हैं. मंदाकिनी ने भी
कई फिल्मों में बिकिनी सीन्स दिए हैं.

Pic Credit: Instagram

मंदाकिनी एक ऐसी एक्ट्रेस मानी जाती थीं जो अपने लुक्स से किसी को भी दीवाना बना दे.

Video Credit: Instagram

मुमताज ने फिल्म अपराध में बिकिनी सीन किया था, इस सीन को करने में पहले मुमताज अपनी इरानियन बॉडी को लेकर काफी हिचकिचाई थीं.

Pic Credit: Instagram

बॉलीवुड में बिकिनी एरा की शुरुआत करने
वाली शर्मिला ने फिल्मफेयर मैगजीन कवर
के लिए बिकिनी में फोटोशूट कराया था.

Pic Credit: Instagram

जिसके बाद फिल्म एन इवनिंग इन पैरिस के लिए शर्मिला ने स्विम सूट पहना था. शर्मिला का ये कदम उस दौर में बेहद क्रांतिकारी माना जाता है.

Pic Credit: Instagram

जीनत पहली भारतीय थीं, जिन्होंने मिस
एशिया पेसिफिक का टाइटल जीता था. 

Pic Credit: Youtube

जीनत कई फिल्मों में और मैगजीन के
फोटोशूट के लिए बिकिनी पहन चुकी हैं.

Pic Credit: Youtube

परवीन ने फिल्म ये नजदीकियां के लिए पहली बार बिकिनी पहनी थी. परवीन बाबी अकसर ही अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती रहती थीं. 

Pic Credit: Instagram

रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी बोल्ड सीन्स देने में पीछे नहीं रही हैं. यंग एज से ही फिल्मों
में काम करने वाली नीतू ने पहली बार... 

Pic Credit: Instagram

1971 में फिल्म जिंदा दिल के लिए बिकिनी
पहनी थी, जिसके बाद भी वे कई फिल्मों में
 टू-पीस में शूट करती आई हैं.

Pic Credit: Instagram

हेलेन अपने जमाने की कैबरे क्वीन कहलाती थीं. एक्ट्रेस कितनी बोल्ड रही हैं ये तो जग-जाहिर है. 

Pic Credit: Instagram

 हेलेन ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स किए जिनमें वो बिकिनी पहने नजर आई हैं.
हेलेन ने कई टॉपलेस शूट भी किए हैं. 

Pic Credit: Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More