ओटीटी सिनेमा का अहम हिस्सा बन चुका है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसपर कई तरह की बंदिशें नही लगती हैं. एक्टर्स भी कई सीन्स को परफॉर्म करने से पीछे नहीं हटते हैं.
वहीं कई ऐसी एक्ट्रेसेज भी हैं, जिन्होंने बिना किसी शर्म के इंटीमेट सीन्स दिए हैं. अपनी सीधी-सादी इमेज पर से पर्दा हटाया है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कियारा आडवाणी का. एक्ट्रेस ने लस्ट स्टोरी में विक्की कौशल संग बेड सीन दिया था. इसकी खूब चर्चा हुई थी.
वहीं उनके स्टिमुलेटर यूज करने वाले सीन ने सबके छक्के छुड़ा दिए थे. कियारा के करियर को इस शॉर्ट फिल्म से जबरदस्त बूस्ट मिला था.
तमन्ना भाटिया ने अपनी ओटीटी डेब्यू फिल्म जी करदा में एक्ट्रेस लावण्या सिंह के साथ दिए लव मेकिंग से तहलका मचा दिया था. वहीं उन्होंने हाल ही में लस्ट स्टोरीज 2 में विजय वर्मा संग भी काफी बोल्ड सीन फिल्माए थे.
श्वेता त्रिपाठी ने वेबसीरीज मिर्जापुर में गोलू का कैरेक्टर प्ले किया था. पहले पार्ट में तो एक्ट्रेस बेहद सीधी सादी बनी थीं, लेकिन दूसरे पार्ट में मास्टरबेशन सीन से उन्होंने उस इमेज को तार-तार कर दिया था.
She सीरीज में नजर आईं अदिति पोहानकर ने कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. उन्होंने कई एक्टर्स संग स्टीमी सीन्स दिए और लिप लॉक किया था. आश्रम में वो एक सीधी सादी एथलीट लड़की बनी थीं.
आश्रम सीरीज में त्रिधा चौधरी ने बॉबी देओल संग खूब इंटीमेट सीन दिए थे. उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से हर किसी के होश उड़ा दिए थे.
मेड इन हेवन में सोभिता धूलिपाला और एक्टर जिम सार्भ ने अपनी केमिस्ट्री से आग लगा दी थी. इस सीरीज में दोनों ने लव मेकिंग और इंटीमेट सीन लोगों के बीच जमकर पॉपुलर हुए थे.