28 May, 2023 PC: Instagram 


'खलनायक' बनकर छाईं TV की ये खूबसूरत हसीनाएं, 'संस्कारी बहुओं' पर पड़ीं भारी


टीवी एक्ट्रेसेस का नाम सुनकर सबसे पहले संस्कारी बहू का किरदार ही याद आता है.

विलेन बनकर छाईं ये टीवी एक्ट्रेस

लेकिन कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्होंने निगेटिव किरदार निभाकर घर-घर में खास पहचान बनाई और लोगों का दिल भी जीता. 


उर्वशी ढोलकिया टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उर्वशी ने स्क्रीन पर कई अलग तरह के किरदार निभाए, लेकिन एक्ट्रेस को सबसे बड़ी पहचान 'कसौटी जिंदगी की' शो में कोमोलिका का निगेटिव किरदार निभाकर मिली. 

काम्या पंजाबी ने कई शोज में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल प्ले किया है. लेकिन एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी निगेटिव रोल निभाकर मिली. 

काम्या ने अस्तित्व- एक प्रेम कहानी , बनूं मैं तेरी दुल्हन जैसे शोज में निगेटिव किरदार निभाया. 


लीना जुमानी टीवी की खूबसूरत हसीनाओं में शुमार हैं. लेकिन एक्ट्रेस ग्लैमरस रोल से नहीं, बल्कि 'कुमकुम भाग्य' में निगेटिव रोल प्ले करके फेमस हुईं. कुछ ही समय में वो शो की डिमांडिंग एक्ट्रेस बन गई थीं. 

अनीता हसनंदानी पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' में वैंप का रोल निभाकर घर-घर में फेमस हो गई थीं. एक खूबसूरत विलेन के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया था. 


'साथ निभाना साथिया' में सीधी-सादी बहू गोपी की तेज और चालाक बहन 'राशी बेन' बनकर रुचा हसब्निस ने खूब वाहवाली लूटी थी. निगेटिव रोल में एक्ट्रेस छा गई थीं.