इंदिरा गांधी बनीं कंगना, अंदाज पर फिदा फैंस, इन एक्ट्रेसेज ने भी निभाया है किरदार

16 AUG

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी से सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने के लिए तैयार हैं.

जब पर्दे पर इंदिरा बनीं एक्ट्रेसेज

एक्ट्रेस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. फैंस को उनका अंदाज और लुक बहुत हद तक देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा लगा. 

लेकिन कंगना पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने पर्दे पर इंदिरा गांधी का किरदार निभाया हो. आइये आपको बताते हैं ऐसी ही प्रॉमिसिंग एक्ट्रेसेज के बारे में. 

फातिमा सना शेख ने हाल ही में आई विक्की कौशल की सैम बहादुर फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल किया था, उनका अंदाज भी फैंस को खूब लुभाया था. 

अक्षय कुमार की बेल बॉटम में लारा दत्ता का मेकअप ही इतना बखूबी किया गया था कि उन्हें असलियत में पहचान पाना मुश्किल हो गया था.

अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ अ नेशन में नवनी परिहार में थोड़े स्क्रीन टाइम के लिए ही सही पर इंदिरा गांधी के किरदार को फिल्म में जीवंत कर दिया था. 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में किशोरी शहाणे ने इंदिरा गांधी के रुप में शानदार परफॉर्मेंस दी थी. 

फ्लोरा जैकब वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार इंदिरा गांधी का किरदार निभाया. अजय देवगन की रेड और कंगना की थलाइवी में. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बाल ठाकरे फिल्म में अवंतिका अकेरकर ने देश की इकलौती महिला प्रधान मंत्री का रोल किया था. 

मधुर भंडारकर की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इंदु सरकार में सुप्रिया विनोद इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आई थीं और खूब वाहवाही लूटी थी.