जब एक्टर्स संग पार हुईं हदें, पब्लिक के सामने किया Kiss, खूब मचा बवाल

31 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सेलेब्रिटीज के साथ कई बार ऐसी घटना होती है, जो शॉकिंग लगती है. मन्नारा चोपड़ा का ही वाकया ले लीजिए, उन्हें पब्लिक के बीच डायरेक्टर ने Kiss किया.

इंडस्ट्री की Kiss कंट्रोवर्सी

अपकमिंग फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट पर प्रियंका की कजिन को डायरेक्टर ने गाल पर Kiss किया. इस दौरान एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल दिखीं. हालांकि ये पहला ऐसा वाकया नहीं है.

इससे पहले भी कई हीरोइनों को पब्लिकली Kiss किया गया है. Kiss कंट्रोवर्सी पर जमकर बवाल मचा. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में.

राखी सावंत और मीका सिंह का Kiss विवाद कौन नहीं जानता. सालों पहले मीका ने अपने बर्थडे पर राखी को जबरन Kiss किया था.

दोनों का आज पैचअप जरूर हो चुका है. लेकिन सालों तक उनकी अनबन चली. उनकी दोस्ती भी इस Kiss विवाद के बाद टूट गई थी.

शिल्पा शेट्टी के साथ Kiss का किस्सा एक नहीं बल्कि दो बार हुआ है. एक बार मंदिर के पुजारी ने उन्हें Kiss किया, दूसरी बार एक्टर रिचर्ड गेरे ने.

हुआ यूं था कि शिल्पा साखीगोपाल मंदिर दर्शन के लिए गई थीं. वहां पुजारी ने उन्हें पब्लिकली गाल पर Kiss किया था.

सालों पहले एड्स अवेयरनेस इवेंट में शिल्पा शेट्टी और हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे साथ दिखे थे. वहां रिचर्ड ने शिल्पा को बाहों में लेकर गाल पर Kiss किया था.

दुलकर सलमान को फैन ने अचानक से गाल पर Kiss किया था. एक्टर के साथ एक और वाकया हुआ था. उन्होंने बताया था एक बूढ़ी औरत पर उन्हें खराब ढंग से टाइटली छुआ था.